-
When Kareena Kapoor was embarrassed with Abhishek Bachchan: फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में जब करीना कास्ट हो रही थीं, तब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के बीच अफेयर की खबरें भी आ रही थीं। करीना को फिल्म के शूट के दौरान अभिषेक के साथ रोमांस करना था, लेकिन वह झेंप रही थीं। कारण यह नहीं था कि वह करिश्मा के बॉयफ्रेंड थे, बल्कि एक अन्य कारण से करीना इस सीन को करने में शर्मा रही थीं। एक इंटरव्यू में खुद करीना और अभिषेक ने इस बात से पर्दा हटाया था। (Photo: kareenakapoorkhan /Instagram)
-
फिल्म रिफ्यूजी भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन करीना को इस फिल्म को करने में कई बार बहुत शर्म आई थीं। (Photo: /You Tube)
-
टॉक शो ‘रॉन्देवू विथ सिमी ग्रेवाल’में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि फिल्म रिफ्यूजी में दरगाह पर रोमांटिक सीन उनके और करीना के बीच होने वाला था।(Photo: /You Tube)
-
करीना अचानक सीन की शूटिंग को बीच में छोड़कर दरगाह से भाग कर डायरेक्टर जेपी दत्ता के पास चली गईं। (Photo: Abhishek Bachchan/Twitter)
-
अभिषेक ने बताया कि करीना ने दत्ता साहब से कहा कि, अभिषेक को वह अपना भाई मानती हैं, ऐसे में वह उनके साथ रोमांटिक सीन कैसे कर सकती हैं। (Photo: /You Tube)
-
करीना ने शो में बताया कि उन्होंने ‘एबी’ को हमेशा भाई की नजर से देखा है और उनके साथ रोमांस करना बहुत मुश्किल था, लेकिन अभिषेक और जेपी दत्ता के काफी समझाने पर उन्होंने अपना पहला रोमांटिक सीन फिल्माया ही लिया।(Photo: /You Tube)
